दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं डेली के करेंट अफेयर्स Current Affairs PDF in Hindi जिसके मदद् से आप अपने तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं ।
1. विश्व दलहन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 10 फरवरी को
साल 2023 के विश्व दलहन दिवस का मुख्य थीम 'Pulses For A Sustainable Future' था ।
2. सोनिया गोकानी को कहाँ की पहली महिला चीफ जस्टीस के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- गुजरात हाई कोर्ट का
सोनिया गोकानी का जन्म 26 फरवरी 1961 को गुजरात के जामनगर स्थान पर हुआ । इन्हें 17 फरवरी 2011 को तब के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के द्वारा पहली बार गुजरात हाई कोर्ट के न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया था ।
3. किसे भारत के ओलंपिक एसोसियेशन की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं ?
उत्तर :- पीटी उषा
पीटी उषा कई बार कि Asian games विजेता रह चुकि हैं , उन्होंने 1984 ओलंपिक में अपने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 4 रैंक हासिल किया था। वह हाल हि में राज्यसभा की मनोनित सदस्य बनी हैं । हाल ही में उन्हें कुछ देर के लिए राज्यसभा के सभापति के कुर्सि का कार्य संभालने का भी मौका मिला ।
4. किस भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कप्तान रहते हुए क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक जड़ा है ?
उत्तर :- रोहित शर्मा
ऐसा करने वाले वह पहले कप्तान बन गये हैं । इनसे पहले के कप्तानों में ना ही विराट कोहली और न महेंद्र सिंह धोनी ऐसा कर पाये थे ।
5. किस कंपनी ने अपने बचे हुए शेयर बेचकर , भारतीय बाजार से बाहर हो गयी है ?
उत्तर :- अलीबाबा ने PAYTM में अपने बचे हुए 3.33% शेयर 1378 करोड़ रुपये में बेचकर भारतीय बाजार से बाहर हो गयी है ।
अलीबाबा एक चाइनिज कंपनी है , जिसके फाउंडर है जैक मा ।
6. किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है ?
उत्तर :- अदिति अशोक
अदिति अशोक का जन्म 29 मार्च 1998 को बैंगलोर में हुआ था । इससे पहले उन्होंने 2020 में समर ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था । इस स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में वे सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी ।
7. अडानी ग्रुप ने इजरायल के किस बंदरगाह ( पोर्ट ) का अधिग्रहण किया है ?
उत्तर :- हाइफा बंदरगाह (पोर्ट )
अडानी ग्रुप ने इसे 1.2 अरब डालर में खरीदा है । इजरायल में यह अडानी ग्रुप का पहला बंदरगाह है ।
8. हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 मे भारत का स्थान क्या रहा ?
उत्तर :- 10 वाँ
यह जारी किया जाता है दो स्वतंत्र केसल्टिंग फर्म Mesopartner और Analyticar के द्वारा |
ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स एक डेटाबेस और रैंकिंग है जो इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न देशों के गुणवता के बुनियादी ढांचे की तुलना करने की अनुमति देता है , जो दुनिया भर में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का अवलोकन प्रदान करता है ।
9. समर्पण दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 11 फरवरी को दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तीथी को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
दीन दयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को और मृत्यु 11 फरवरी 1968 को हुआ था । वह राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के संघ विचारक और भारतीय जन संघ पार्टी के नेता थे ।
10. भारत के 5वें राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर :- फरवरूद्दीन अली अहमद आजाद भारत के 5वें राष्ट्रपति थे और उनकी पुण्यतिथि 11 फरवरी को मनायी जाती है ।
वे वर्ष 1974 से 1977 तक भारत के राष्ट्रपति रहें । इनके ही कार्यकाल में भारत में Emergency लगायी गयी थी । उन्होने भारत राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए अपने प्राण त्यागे ।
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह पोस्ट उम्मीद है हमारा यह पोस्ट current affairs pdf in hindi आपको पसंद आया होगा । आप अपने सुझाव , सलाह , आलोचन , फीडबैक , कमेंट के माध्यम से या हमारे सोशल मिडिया अकाउंट्स के जरिये दे सकते हैं ।
हमसे जुड़ने के लिए आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।