[PDF] Current Affairs in Hindi For Today ( 10 Feb 2023) |

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं डेली के करेंट अफेयर्स जिसके मदद् से आप अपने तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं ।

ajeevika.org.in


नीचे दी गई है कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी में 10 फरवरी 2023 के

1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मरोल में Aljamea-Tus-saifiyah का उदघाटन किया ।

 अलजामिया - तुस - सैफिया एक अरबी अकादमी है जो भारत , पाकिस्तान और केन्या में स्थित इस्लामी शिक्षा के लिए समर्पित है । अलजामिया - तुस - सैफिया दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है ।

2. ISRO ने लाँच किया SSLV-D2 अपना लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान श्रीहरिकोटा से ।

ajeevika.org.in


 इसी के साथ ISRO ने तीन सैटेलाइट EOS-07, JANUS-1, और AZADI SAT-2 को 450km के आर्बिट में प्रक्षेपित किया । साथ ही अब ISRO भी छोटे उपग्रह को अंतरिक्ष के निचले स्तह में भेजने की काबिलियत रखता है।

3. खेलो इंडिया वींटर गेम्स के तीसरे संस्करण का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग जिले में केंद्रिय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा किया गया ।


4. 200 से भी ज्यादा बेटींग और कर्जा देने वाली ऐप्स को SECTION 69(A) Of the IT ACT के अंतर्गत बैन किया गया है ।

  क्या है Section 69(A) of The IT Act??
:- किसी भी कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से किसी भी जानकारी की सार्वजनिक पहुंच को अवरुद्ध करने के लिए निर्देश जारी करने की शक्ति ।

5. लिथियम का स्रोत जम्मू कश्मीर के रेयाशी डिस्ट्रीक्ट में मिला है । 

 Geological Survey Of India के अनुसार 5.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार होने की संभावना है ।

6.  ट्वीटर ने भारत, ब्राजील, इंडोनेसिया में लाँच किया ट्वीटर ब्लू

इसके तहत अब इन देशों के नागरिकों को ट्वीटर पर ब्लू टिक इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे शुल्क ।
शुल्क इस प्रकार हैं :- ₹650 महिना वेब एप्लीकेशन के लिए और ₹900 Android और Ios के लिए ।

7. अकाशा एयर के CEO कौन हैं ?

उत्तर :- विनय दूबे

8. पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन कौन हैं ?

उत्तर :- नंदनी पीरामल

9. सेरम ईंस्टीट्यूट ने सर्वाईकल कैंसर की मेड इन इंडिया वैक्सीन CERVAVAC लाँच की ।

 यह वैक्सीन बाजार में इस माह के अंत तक ₹2000 प्रति वायल हर दो डोज के लिए उपलब्ध करा दी 
जाएगी ।

10. NTPC कंपनी ने लागातार छठी बार जीता 'ATD Best Awards'.



 ATD बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देते हैं जो प्रतिभा विकास के माध्यम से उद्यम प्रदर्शित करते हैं ।
NTPC एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में सफल रहा है , जो कर्मचारियों को उनके कौशल सेट को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाता है।
पुरस्कार में दुनिया भर के छोटे और निजी , सार्वजनिक और गैर - लाभकारी संगठन शामिल हैं ।
एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) , यूएसए प्रतिभा विकास के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बडा संघ है और ATD का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार का सीखने और विकास में सबसे प्रतिष्ठित मान्यता है ।


11. विक्ट्री सीटी किनके द्वारा लिखी गई पुस्तक है ?

ajeevika.org.in


उत्तर :- सलमान रश्दी

12. राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ती दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

उत्तर :- 10 फरवरी

13. किस भारतीय कंपनी ने पहली बार UPI पर क्रेडीट कार्ड सपोर्ट करना शुरू कर दिया है ?

ajeevika.org.in


उत्तर : - मोबीक्वीक (Mobikwik)

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह पोस्ट उम्मीद है हमारा यह पोस्ट current affairs pdf in hindi आपको पसंद आया होगा । आप अपने सुझाव , सलाह , आलोचन , फीडबैक , कमेंट के माध्यम से या हमारे सोशल मिडिया अकाउंट्स के जरिये दे सकते हैं ।
हमसे जुड़ने के लिए आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post