दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं ।
1 . भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकिंग द्वारा 2023 के लिए गवर्नर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया ।

Governor of the year "Shaktikanta Das"

>> सेंट्रल बैंकिंग एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध पत्रिका है ।
शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान और 25 वें गवर्नर के रूप में कार्यरत हैं । वह इससे पूर्व पंद्रहवें वित्त आयोग और G 20 में भारत के शेरपा रह चुके हैं । वह 11 दिसंबर 2018 से RBI गवर्नर के पद पर कार्यरत हैं । वह 1980 बैच तमिल नाडु काडर के रिटायर्ड IAS हैं ।
2 . Eric Garcetti को भारत के लिए अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया ।

USA's New Ambassador to India "Eric Garcetti"

>> आखिरकार US सीनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद 26 महिनों बाद अमेरिका ने भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया । Eric Gracetti भारत में राजदूत नियुक्त होने से पहले 2013 से 2022 तक लॉस एंजिल्स के 42 वें मेयर के रूप में कार्य कर चुके हैं । Eric Gracetti का संबंध वहाँ के Democratic Party से है ।
3 . ज्ञान चतुर्वेदी को उनकी रचना पागलखाना के लिए 32 वें व्यास सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया ।

Padma shree Winner Gyan Chaturvedi

>> ज्ञान चतुर्वेदी हिंदी भाषा के लेखक और व्यंग्यकार हैं , जो अपने व्यंग्य उपन्यासों , बारामसी और नरक यात्रा के लिए जाने जाते हैं । उन्हें 2015 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है ।
पागलखाना 2018 का व्यंग्य उपन्यास आम लोगों की दिल को छू लेने वाली मार्मिक कहानी कहता है । इस उपन्यास में , डॉ चतुर्वेदी एक तेजी से बढ़ते बाजार की हिम्मत , उसके सामने झुके हुए समाज और कुछ दुर्लभ लोगों की कहानी सुनाते हैं जो इसे चुनौती देने का साहस जुटाते हैं ।
4 . सरस्वती सम्मान 2022 के लिए तमिल लेखिका Sivasankari को चुना गया ।

Tamil Writer and activist Sivasankari

>> सरस्वती सम्मान भारत के संविधान की अनुसूची VIII में सूचीबद्ध भारत की 22 भाषाओं में से किसी में उत्कृष्ट गद्य या कविता साहित्यिक कार्यों के लिए एक वार्षिक पुरस्कार हैं । सरस्वती सम्मान की स्थापना 1991 में K.K. Birla फाउंडेशन द्वारा की गई थी ।
शिवशंकरी एक भारतीय लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो तमिल में लिखती हैं । Sivasankari को संस्मरण सूर्य वंशम के लिए सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
>> PFRDA :- Pension Fund Regulatory And Development Authority. ( पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण )
PFRDA वृद्धावस्था आय सुरक्षा को बढ़ावा देने और NPS ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से
01-02-2014 को बनाए गए PFRDA अधिनियम के तहत स्थापित एक वैधानिक नियामक निकाय है।
इस पद को संभालने से पहले , दीपक मोहंती दो वर्षों के लिए PFRDA के पूर्णकालिक सदस्य (अर्थशास्त्र ) थे और पेंशन फंड के विकास और विनियमन के क्षेत्रों की देखरेख करते थे ।
6 . विमल कपूर को हनीवेल International के नये CEO के रूप में नियुक्त किया गया ।

Honeywell's Veteran Vimal Kapur

>> हनीवेल इंटरनेशनल एक अमेरिकी सार्वजनिक कंपनी है । इसका मुख्यालय चार्लोट , उत्तरी कैरोलिना में है । यह मुख्य रूप से व्यवसाय के चार क्षेत्रों में संचालित होता है : - एयरोस्पेस , निर्माण प्रौद्योगिकियां , प्रदर्शन सामग्री और प्रौद्योगिकियों , और सुरक्षा और उत्पादकता समाधान ।
7 . श्रेया घोडावत को She changes climate के लिए भारतीय राजदूत के रूप में चुना गया है ।

Climate Entreprenuer Shreya Ghodawat

>> She changes climate एक वैश्विक अभियान है जिसका उद्देश्य सिर्फ जलवायु कार्रवाई में तेज
लाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है ।
श्रेया घोडावत एक जलवायु उद्यमी हैं । जलवायु समाधान और आकांक्षी नैतिक जीवन को बढ़ावा देने के जुनून से प्रेरित होकर , वह एक रणनीतिकार , लेखक , वक्ता और सलाहकार के रूप में अपने काम से बदलाव ला रही है ।
>> Sea Dragon Exercise 2023 का तीसरा संस्करण अमेरिका में 15 - 30 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है । इस युद्धाभ्यास में भारत , जापान , अमेरिका , कनाडा और साउथ कोरिया की नौसेनाएँ भाग ले रहीं है ।