[PDF] Current Affairs Pdf In Hindi Of 20 March 2023 | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs | Pdf current Affairs

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

www.ajeevika.org.in
Current Affairs PDF In Hindi By ajeevika.org.in

 

 

1. विश्व गोरैया दिवस कब मनाया जाता है ?

www.ajeevika.org.in
World Sparrow Day is observed On 20th March Every Year

 

-> 20 मार्च

>> हर साल 20 मार्च को विश्व गोरैया दिवस मनाया जाता है । इसे गौरैया के संरक्षण और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है , क्योंकि विश्व स्तर पर गौरैया की संख्या लगातार घट रही है । इसे पहली बार साल 2010 में मनाया गया था ।
साल 2023 के लिए इसका थीम है :- " I Love Sparrows".

2. विश्व ओरल हेल्थ डे कब मनाया जाता है ?

www.ajeevika.org.in
World Oral Health Day Is Observed On 20th March Every Year.

 

-> 20 मार्च

>> मुख के रोगों के बोझ को कम करने में मदद करने के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए हर साल 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है । इस दिन का मुख्य उद्देश्य अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए लोगों को ज्ञान , उपकरण और आत्मविश्वास के साथ सशक्त बनाना है ।
साल 2023 के लिए इसका थीम है :- "Be Proud Of Your Mouth". जो कि पिछले तीन साल से एक ही है ।

3. विश्व हैप्पीनेस डे कब मनाया जाता है ?

www.ajeevika.org.in
International Day of Happiness Is Celebrated On 20th March Every Year.

 

-> 20 मार्च

>> 2013 से , संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के लोगों के जीवन में खुशी के महत्व को पहचानने के तरीके के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया है । खुशी एकमात्र मौलिक मानव लक्ष्य है ।
साल 2023 के लिए इसका थीम है :- "Be Mindful, Be Grateful, Be Kind".

4. किस भारतीय तैराक ने सबसे कम समय में पाल्क स्ट्रेट पार करने का रिकॉर्ड बनाया है?

www.ajeevika.org.in
Sampanna Ramesh Shelar becomes fastest in U21 group to swim across Palk Strait

 

-> संपन्ना रमेश शेलार

>> पुणे के रहने वाले , संपन्ना रमेश शेलार 5 घंटे 30 मिनट में श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाल्क स्ट्रेट तैर कर पार करने वाले अंडर 21 समूह में सबसे तेज भारतीय बन गए हैं । पिछला रिकॉर्ड 8 घंटे 26 मिनट का था ।

5. सबसे ज्यादा उम्र में ATP Masters 1000 जितने वाला टेनिस खिलाड़ी कौन है ?

www.ajeevika.org.in
Rohan Bopanna, oldest to win ATP Masters 1000 Title.

 

-> रोहन बोपन्ना

>> भारत के रोहन बोपन्ना ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए , जब उन्होंने कैलिफोर्निया में ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ इंडियन वेल्स मास्टर्स 2023 टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीता । उन्होंने यह कारनामा 43 साल के उम्र में किया । इस पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के डैनियल नेस्टोर के पास भी जिन्होंने 42 की उम्र में यह खिताब जीता था ।

6. किसने मणिपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्‌घाटन किया जिसका थीम नेचुरल फार्मिंग है?

www.ajeevika.org.in
Governor Sushri Anusuiya Uikey inaugurates the international conference on Natural Farming.

 

-> राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उईके 

>> राज्यपाल अनुसूइया उइके ने केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU), इंफाल के सभागार में ' पर्यावरण और कृषि को पुनर्जीवित करने के लिए प्राकृतिक खेती ' पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्‌घाटन करते हुए कहा कि आजकल लोग अपने खान - पान के प्रति बहुत सतर्क हैं ।  स्वास्थ्य और वह भोजन जो वे प्रतिदिन खाते हैं , विशेष रूप से कोविड - 19 महामारी के बाद ।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post