[PDF] Current affairs Pdf In Hindi Of 27 March | Current Affairs In Hindi | Pdf In Hindi | Current Affairs Daily

 

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

www.ajeevika.org.in
Current Affairs PDF In Hindi By ajeevika.org.in

 

1. किस खिलाड़ी ने महिला वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप के 50kg कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है ?

www.ajeevika.org.in
Nikhat Zareen Wins her second world boxing championship Gold.

 

-> निख़त जरीन

>> निकहत जरीन एक भारतीय मुक्केबाज हैं जो 2 बार की विश्व चैंपियन हैं । उन्होंने अंताल्या में आयोजित 2011 AIBA महिला युवा और जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । जरीन ने 2022 इस्तांबुल , और 2023 नई दिल्ली IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।

2. किस खिलाड़ी ने महिला वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप के 75kg कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है ?

www.ajeevika.org.in
Lovolina Borgohain wins Gold in 75kg category at World Boxing Championship

 

-> लवलीना बोरगोहेन

>> लवलीना बोरगोहेन एक भारतीय मुक्केबाज हैं । उन्होंने महिलाओं के वेल्टरवेट इवेंट में 2020 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता , ओलंपिक में पदक जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनीं । उन्होंने 2023 IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और 2018 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में और 2019 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते । 
बोरगोहेन ओलंपिक में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली असम की पहली महिला एथलीट और दूसरी मुक्केबाज हैं । 2020 में , वह अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली असम की छठी व्यक्ति बनीं ।

3. ISRO ने हाल ही में किस कंपनी के लिए 36 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है और किस रॉकेट से ?

www.ajeevika.org.in
ISRO LVM-3 launches 36 satellites of Oneweb from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota

 

-> Oneweb , के लिए LVM -3 से

>> लाँच व्हीकल मार्क -3 , जिसे पहले जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लाँच व्हीकल मार्क III के रूप में जाना जाता था , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित एक तीन - चरण मध्यम - लिफ्ट लाँच वाहन है । जिसको मुख्यरूप से संचार उपग्रहों को भूस्थैतिक कक्षा में लाँच करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
Oneweb नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड एक संचार कंपनी है जिसका उद्देश्य ब्रॉडबैंड उपग्रह इंटरनेट सेवाओं का निर्माण करना है । कंपनी का मुख्यालय लंदन में है । कंपनी को पहले WorldVu Satellites Ltd. के नाम से जाना जाता था ।

4. विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है ?

www.ajeevika.org.in
World Theater Day observed on 27th March

 

-> 27 मार्च

>> नाट्य रूपों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है । पहला रंगमंच दिवस साल 1961 में मनाया गया था । रंगमंच न केवल मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि एक कला के रूप में भी कार्य करता है जो समाज को शिक्षित करता है । साल 2023 के लिए विश्व रंगमंच दिवस का थीम है :- " Theatre and a culture of peace".

5. साल 2023 के पहले WPL का खिताब किसने जीता है ?

www.ajeevika.org.in
Mumbai Indians Captain Harmanpreet Kaur won the inaugural WPL2023 Title.

 

-> मुंबई इंडियन्स

>> पहले Women's Premiere League (WPL) के फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया । इसी के साथ हरमनप्रीत कौर के लिए किसी टुर्नामेंट के नॉक आउट में मेग लैनिंग के खिलाफ यह पहली जीत है ।

6. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक " War and women " किसने लिखी है ?

www.ajeevika.org.in
War and Women by Bangladeshi Writer Dr. M.A. Hasan

 

-> Dr. M.A. HASAN

>> M.A. Hasan एक बांग्लादेशी चिकित्सक , मानवाधिकार कार्यकर्ता और नरसंहार शोधकर्ता हैं । उन्हें मुक्ति संग्राम पर साहित्य में उनके योगदान के लिए 2016 में बांग्ला अकादमी साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
डॉ. M.A. Hasan द्वारा लिखित पुस्तक "War and Women" 24 मार्च 2023 को संयुक्त राष्ट्र भवन में लाँच की गई । यह कार्यक्रम यूरोप में बांग्लादेश स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आयोजित किया गया था ।

7. न्यू डेवलपमेंट बैंक की नई प्रेसिडेंट किसे नियुक्त किया गया है ?

www.ajeevika.org.in
New Development Bank, New President Dilma Rousseff.

 

-> ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति Dilma Rousseff को

>> New Development Bank (NDB), जिसे पहले ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक कहा जाता था , ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है , जिसे ब्राजील , रूस , चीन , भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा सतत विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया गया था ।
इसका मुख्यालय शंघाई , चीन में स्थित है ।

Dilma Rousseff एक ब्राजीलियाई अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं , जिन्होंने ब्राजील के 36वें राष्ट्रपति के रूप में साल 2011 से 31 अगस्त 2016 तक कार्य किया ।

8. साल 2023 का स्विस ओपन सुपर 300 डबल्स टाइटल किसने जीता है ?

www.ajeevika.org.in
Satwik and Chirag Duo won the Swiss Open Super 300 doubles Title.

 

-> भारत से सात्विक और चिराग की युगल जोड़ी

>> सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने बासेल में स्विस ओपन सुपर 300 के फाइनल में जीत हासिल कर 2023 का अपना पहला युगल खिताब जीता । भारतीय जोड़ी को दूसरी वरीयता दी गई थी ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post