[PDF] Current Affairs PDF in Hindi Of 29 March 2023 | Current Affairs In Hindi | Daily Current Affairs

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।


 

 

1. NDTV ने किसे अपने बोर्ड में स्वतंत्र Directors के रूप में शामिल किया है ?


 

-> U.K. Sinha और Dipali Goenka

>> यूके सिन्हा , एक पूर्व नौकरशाह , ने 2011 और 2017 के बीच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है । वहीं दीपाली गोयनका वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं । इन दोनों की नियुक्ति नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों पर आधारित है , और शेयरधारकों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुमोदन के अधीन है ।
यू के सिन्हा को NDTV के गैर - कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी नामित किया गया है ।

2. किस ने हाल ही में AFI Indian Grand Prix 2 के महिला कैटेगरी में 100 m और 200 m दौड़ में गोल्ड जीता है ?


 

-> अर्चना सुसींद्रन

>> एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा कुल चार इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स इवेंट आयोजित किए जाएंगे , जिसका मुख्य उद्देश्य देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देना है । इंडियन ग्रां प्री 2 - 27 मार्च तक तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया । इसका तीसरा और चौथा चरण क्रमशः 2 अप्रैल और 10 अप्रैल को बेंगलुरू , कर्नाटक में होगा ।
तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने AFI इंडियन ग्रां प्री 2 में 100 मीटर के फाइनल में हिमा दास को हराकर 200 मीटर में असम की इस धावक की अयोग्यता का अधिकतम फयदा उठाते हुए दोहरा स्वर्ण जीता ।
अर्चना ने 100 मीटर दौड़ 11.52 सेकेंड में , हिमा से 0.22 सेकेंड आगे और 200 मीटर दौड़ 23.21 सेकेंड में जीती ।

3. ICOMOS वॉटर और हेरिटेज शिल्ड 2023 किसे प्रदान कि गई है ?



 

-> अरिजोना के होपी साइट

>> ICOMOS एक गैर - सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो विश्व के स्मारकों और स्थलों के संरक्षण के लिए समर्पित है । यह संयुक्त राष्ट्र को विश्व स्तर पर विरासत को पहचानने में मदद करता है । इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को दुनिया भर में पानी और स्वदेशी पवित्र स्थलों के महत्व और संस्कृतिक और ऐतिहासिक स्मृति के अधिकार के बारे में जागरूक होने में मदद करना है ।
एरिजोना , अमेरिका में स्थित एक साइट और होपी मूल अमेरिकी राष्ट्र के लिए पवित्र Sìpàapu को इंटरनेशनल कमेटी ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स इंटरनेशनल साइंस कमेटी द्वारा ' वाटर एंड हेरिटेज शील्ड ' से सम्मानित किया गया है ।

4. सिलिकॉन वैली बैंक को किसने अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?


 

-> The First Citizens Bank

>> सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) एक राज्य - चार्टर्ड वाणिज्यिक बैंक है जिसका मुख्यालय सांता क्लारा , कैलिफोर्निया में है । इसकी शाखाएँ कैलिफोर्निया औ मैसाचुसेट्स में संचालित हैं ।
26 मार्च , 2023 को , FDIC ने घोषणा की कि फर्स्ट सिटीजन्स बैंक शेयर SVB के वाणिज्यिक बैंकिंग व्यवसाय का अधिग्रहण करेगा । सौदे के हिस्से के रूप में , फर्स्ट सिटिजन्स ने करीब 119 बिलियन डॉलर की जमा राशि खरीदी और एसवीबी के 72 बिलियन डॉलर के ऋणों में 16.5 बिलियन डॉलर छूट दी गई , जबकि एसवीबी की लगभग 90 बिलियन डॉलर की प्रतिभूतियां अभी भी रिसीवरशिप में हैं।
5. भारत सरकार ने रेबीज के रोकथाम के लिए कौन सी योजना लाँच की है ?
-> नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम (NRCP) 
>> मत्स्यपालन , पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से ' 2030 तक भारत से डॉग मेडिएटेड रेबीज एलिमिनेशन (NAPRE) के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना' लाँच की । जिसका मुख्य उद्देश्य देश में रेबीज के बारे में जागरूकता और जानकारी फैलाना है |

6. EPFO ने सत्र 2022 - 23 के लिए EPF पर कितना ब्याज तय किया है ?


 

-> 8.15%

>> कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15% तय की है । केंद्रीय बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ संचय पर 8.15% वार्षिक ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की ।
भले ही ब्याज की गणना मासिक रूप से की जाती है , यह कर्मचारी भविष्य निधि खाते में केवल लागू वित्तीय वर्ष के 31 मार्च को वर्ष में एक बार जमा किया जाता है ।

7. भारत और अफ्रीकी देशों के आर्मी चीफ का साझा सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?


 

 -> पुणे

>> भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन पुणे में हो रहा है । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे । सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय भी मौजूद रहेंगे । इन देशों के सेना प्रमुखों का यह अब तक का पहला सम्मेलन होगा । इस सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के 31 प्रतिनिधियों के साथ 10 देशों के सेना प्रमुख मौजूद रहेंगे ।

8. हमज़ा युसूफ को किस देश का पहले मंत्री के रूप में चुना गया है ?


 

-> स्कॉटलैंड

>> हमजा हारून यूसुफ एक पाकिस्तानी मूल के स्कॉटिश राजनेता हैं जो स्कॉटिश राजनेता हैं जो स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता हैं और मार्च 2023 से स्कॉटलैंड के पहले मंत्री पद के रूप में सेवारत हैं ।
यूसुफ ने पहले अपने पूर्ववर्ती निकोला स्टर्जन के अधीन 2018 से 2021 तक न्याय सचिव और फिर 2021 से 2023 तक स्वास्थ्य सचिव के रूप में कार्य किया ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post