[PDF] Current Affairs Pdf In Hindi Of 31 March 2023 | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi

 

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

www.ajeevika.org.in
Current Affairs PDF in Hindi By ajeevika.org.in

 

1. कहाँ की सुंदरजा आम और कहाँ की गजक को हाल ही में GI Tag मिला है ?

www.ajeevika.org.in
Sundarja Mango From Rewa Got GI Tag.

 

-> मध्यप्रदेश की रेवा की सुंदरजा आम और मुरैना की गजक को

>> सुंदरजा आम मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में बहुतायत में पाया जाता है । यह फलों के राजा आम की एक खास प्रजाति है । सुंदरजा भारत के लोगों को ही पसंद नहीं बल्कि विदेशों में भी इसके चर्चे हैं । सुंदरजा आम की खासियत यह है कि यह फाइबर रहित होता है और इसमें पाई जाने वाली शुगर का प्रकार ऐसा होता है कि इसे शुगर के मरीज भी खा सकते हैं।

मुरैना का गजक क्यों खास है ?

www.ajeevika.org.in
Morena Gajak Got GI Tag

 

वहीं मुरैना की गजक एक प्रकार की मिठाई होती है। गजक के साथ अगर मुरैना का नाम जुड़ा है तो लोग इसे गुण और स्वाद के लिहाज से बेहतरीन मानते हैं । इसलिए मुरैना की गजक का स्वाद देशभर में मशहूर है। गजक बनाना मुरैना का प्रमुख उद्योग है। मुरैना जैसे छोटे जिले में गजक की एक हजार से ज्यादा दुकानें हैं । जब गुड़ और तिल से बनी मिठाई की बात आती है तो गजक सबसे अच्छी मानी जाती है। इस गजक का इस्तेमाल लोग सालभर करते हैं , लेकिन सर्दियों में इसे फयदेमंद माना जाता है ।

2. नागरी दुबराज जिसे GI टैग मिला है , का संबंध किससे है ?

www.ajeevika.org.in
Nagari Dubraj Got GI Tag

 

-> नागरी दुबराज धान का एक प्रकार है

>> 'नागरी दुबराज ' छत्तीसगढ़ राज्य की दूसरी फसल है , जिसे GI टैग मिला है।
नागरी दुबराज को छत्तीसगढ़ में बासमती भी कहा जाता है , क्योंकि इस चावल का उपयोग छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोज कार्यक्रमों में सुगन्धित चावल के रूप में किया जाता है ।
दुबराज शहर से निकलने वाले चावल बहुत सुगंधित होते हैं । यह पूरी तरह से देशी किस्म है और इसके दाने छोटे होते हैं । इसके चावल पकने के बाद खाने में बहुत सॉफ्ट होते हैं। एक एकड़ से अधिकतम छह क्विंटल उपज मिलती है। धान की ऊंचाई कम होती है और परिपक्वता अवधि 129 दिन होती है ।

3. कहाँ की कांगरा चाय को युरोपियन GI टैग मिला है ?

www.ajeevika.org.in
Kangra Tea From Himachal Pradesh Got European GI Tag

 

-> हिमाचल प्रदेश

>> यह एक उच्च गुणवत्ता वाली चाय है जो अपने अनोखे स्वाद, सुगंध और रंग के लिए जानी जाती है । यह कांगड़ा घाटी में उगाई जाने वाली कैमेलिया 
साइनेंसिस प्रजाति की पत्तियों , कलियों और कोमल तनों से बनाया जाता है । भारत में, कांगड़ा चाय को 2005 में GI टैग मिल चुका है ।
कांगड़ा चाय की पत्तियां संकरी होती हैं और इनमें बहु तना होता है । ग्रीन टी में सूक्ष्म वुडी सुगंध होती है, जबकि काली चाय में एक मीठा , स्थायी स्वाद होता है ।

4. किसे इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) का Vice president चुना गया है ?

www.ajeevika.org.in
BFI's Ajay Singh Becomes Vice President Of IBA

 

-> अजय सिंह

>> बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ( BFI) के प्रमुख अजय सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ( IBA) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है । सिंह की नियुक्ति की पुष्टि आईबीए निदेशक मंडल की बैठक के दौरान की गई , जो महिला विश्व चैंपियनशिप के समापन के बाद आयोजित की गई थी ।

5. किस देश ने हाल ही में जारी आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स में पहला स्थान पाया है ?

www.ajeevika.org.in
India Ranked 144th And UAE Ranked 1st In Global Passport Index 2023

 

-> UAE, इसमें भारत की रैंक 144 रही

>> पासपोर्ट इंडेक्स एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन टूल है जो उपयोगकर्ताओं को आज की बढ़ती वैश्विक दुनिया में उनकी शक्ति और उनके महत्व के बारे में सीखकर पासपोर्ट की दुनिया की खोज करने की अनुमति देता है ।
वित्तीय सलाहकार सेवा फर्म आर्टन कैपिटल द्वारा जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारतीय पासपोर्ट छह पायदान नीचे खिसक गया है । 2022 में 199 देशों में 138वीं रैंक की तुलना में भारत 2023 में 70 के मोबिलिटी स्कोर के साथ 144 वें स्थान पर रहा । यह इस साल सूचकांक में सबसे बड़ी वैश्विक गिरावट है ।

6. किसने पथश्री - राश्ताश्री परियोजना का शुभारंभ किया है ?

www.ajeevika.org.in
West Bengal C.M. Mamta Inaugurates "Pathshree- rashtashree" Scheme

 

-> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

>> ' पथश्री - रास्ताश्री ' पश्चिम बंगाल सरकार की एक प्रमुख परियोजना है , जो राज्य के 22 जिलों में 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करके सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गांवों से संपर्क बढ़ाने के लिए है ।

7. हीरो मोटोकॉर्प ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है ?

www.ajeevika.org.in
Niranjan Gupta CFO of Hero Motorcorp Is Now Company's New CEO

 

-> निरंजन गुप्ता

>> हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने निरंजन गुप्ता को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है , जो 1 मई , 2023 से प्रभावी होगा | उन्हें मुख्य वित्तीय अधिकारी ( CFO ) , प्रमुख - रणनीति और M&A के रूप में उनके वर्तमान पद से पदोन्नत किया गया है ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post