[PDF] Daily current affairs pdf in Hindi of 26 March 2023 | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs | Current Affairs Of March

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

www.ajeevika.org.in
Daily Current Affairs PDF in hindi by ajeevika.org.in

 

 

1. किसे AHF एथलीट अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?

www.ajeevika.org.in
Salima Tete has been as the AHF athlete ambassador 2023 from India.

 

-> सलीमा टेटे

>> एशियन हॉकी फेडरेशन ने भारतीय महिला हॉकी प्लेयर सलीमा टेटे को 2 वर्षों के लिए एथलेटिक अम्बेसडर नियुक्त किया है । सलीमा टेटे झारखंड के सिमडेगा जिला के अंतर्गत बड़कीछापर गांव की रहनेवाली है । एशियन हॉकी फेडरेशन एथलीट एंबेसडर के रूप में, सलीमा टेटे , एशिया के अन्य चयनित एथलीटों के साथ , एथलीटों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व , विकास और वकालत में नेतृत्व की भूमिका निभाएंगी | वह क्षेत्र के एथलीटों के अधिकारों और एथलीटों के कल्याण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम करेंगी ।

2. डिजीक्लेम एप्प किसने लाँच किया ?

www.ajeevika.org.in
Digiclaim App launched by union Agriculture minister Shri Narendra singh tomar.

 

-> नरेंद्र सिंह तोमर

>> भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर डिजिक्लेम नामक एक नया मंच पेश किया है । इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य फसल बीमा का लाभ उठाने वाले किसानों को बीमा दावों के वितरण में तेजी लाना है । नया लाँच किया गया डिजिक्लेम एप्प किसानों को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से अपने बीमा दावों को सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त करने में सक्षम करेगा ।

3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए स्टेट युथ पॉलिसी और युथ पोर्टल लाँच किया ?

www.ajeevika.org.in
Yuva Niti portal launched by Madhya Pradesh C.M. Shivraj Singh Chouhan at Mahapanchayat.

 

-> मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

>> पोर्टल का उद्देश्य छात्रों को सरकारी योजनाओं , संसाधनों और नौकरी के अपडेट से जोड़े रखना है । पोर्टल से युवा स्वास्थ्य , शिक्षा , खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । नीति का उद्देश्य युवाओं में कौशल अंतर को पाटना है और उन्हें अधिक कॉर्पोरेट तैयार बनाना है ।
युवा नीति के तहत मुख्यमंत्री ने चीफ मिनिस्टर युथ स्किल अर्निंग स्कीम लाँच की , जिसमें चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए राज्य सरकार से 8000 रुपये प्रति माह मिलेंगे | इसके लिए वित्त वर्ष 2023 - 24 के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है ।

4. ओड़िशा सरकार ने किस पर्वत रेंज को हाल ही में बायोडायवर्सीटी हेरिटेज साइट घोषित किया है ?

www.ajeevika.org.in
Gandhmardan Hill Range, The new biodiversity heritage site from odisha.

 

-> गंधमर्दन पर्वत रेंज बारगढ़ और बालांगिर जिले के

>> गंधमर्दन हिल्स या गंधमर्दन पर्वत श्रृंख्ला भारत के ओडिशा के बलांगीर और बरगढ़ जिले के बीच स्थित एक पहाड़ी है | यह पहाड़ी औषधीय पौधों के लिए प्रसिद्ध है। हिंदू धर्म के अनुसार , भगवान हनुमान ने लक्ष्मण जी की जान बचाने के लिए इस पहाड़ी को हिमालय से अपने कंधों पर लेकर आए थे । माना जाता है कि भगवान हनुमान यहां और श्रीलंका में पिदुरू पर्वत में निवास करते हैं |

5. पहली अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल किस के द्वारा आयोजित कि जा रही है ?

www.ajeevika.org.in
NIUA organised a film festival to raise awareness about climate change.

 

-> नेशनल इंस्टीटयुट ऑफ अर्बन अफेयर्स

>> नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) U20 एंगेजमेंट इवेंट्स के तहत CITIIS प्रोग्राम के जरिए पहला अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है ।
यह उत्सव आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय , भारत सरकार , फ्रांसीसी विकास एजेंसी ( AFD ) और यूरोपीय संघ (EU) के समर्थन से आयोजित किया जा रहा है। शहरों में जीवन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने और सतत शहरी विकास पर संवाद में जनता को शामिल करने के लिए 9 देशों की 11 फिल्मों का एक क्यूरेटेड चयन प्रदर्शित किया जाएगा ।

6. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में 81kg कैटेगरी में गोल्ड किसने जीता है ?

www.ajeevika.org.in
Sweety Boora wins gold medal in 81kg category at world boxing championship

 

-> स्वीटी बूरा

>> भारतीय महिला मुक्केबाज स्वीटी बूरा जो हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं , ने चीन की लीना वांग को 81 किग्रा वर्ग के फ़ाइनल में विभाजित निर्णय ( 4-3 ) से हराकर स्वर्ण जीतकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में इतिहास रच दिया । यह उनका तीसरा बॉक्सिंग चैंपियनशिप था । स्वीटी बूरा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा की पत्नी भी हैं ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post