दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।
![]() |
Daily current Affairs pdf in Hindi by ajeevika.org.in |
1. गॉर्डन मूरे जिनका हाल ही में निधन हुआ है , किस कंपनी के को - फाउँडर थे वो ?

Gordon Moore co-founder of Intel corporations.

-> इंटेल
>> गॉर्डन अर्ल मूरे एक अमेरिकी व्यवसायी , इंजीनियर और इंटेल कॉर्पोरेशन के सह संस्थापक और एमेरिटस अध्यक्ष थे ।
इंटेल कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम और प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय सांता क्लारा , कैलिफोर्निया में है । यह राजस्व के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर चिप निर्माता है , और अधिकांश व्यक्तिगत कंप्यूटरों में पाए जाने वाले निर्देश सेटों की x86 श्रृंखला के डेवलपर्स में से एक है ।
2. साल 2023 का चिल्ड्रेन चैंपियन अवॉर्ड किस NGO को दिया गया है ?

Children champion award 2023 given by DCPCR

-> असम के पाठशाला की स्टुडेन्टस वेलफेयर मिशन NGO को
>> दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) का यह पहला 'चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड्स ' है । चिल्ड्रन्स चैंपियन अवार्ड उन व्यक्तियों और संस्थानों को मान्यता देता है जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य , शिक्षा , संरक्षण और एजेंसी में बच्चों के कारण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
पश्चिमी असम के पाठशाला में स्थित स्टूडेन्ट्स वेलफेयर मिशन या तपोबन विशेष और ऑटिस्टिक बच्चों के लिए काम कर रहा है ।
3.केरल का सबसे बड़ा सिविलयन अवॉर्ड ' केरल ज्योति ' पुरस्कार किसे हाल ही में दिया गया है ?

Winner of "Kerala Jyothi" Award MT Vasudevan Nair

-> MT वासुदेवन नायर
>> मदत थेक्केपट्टू वासुदेवन नायर , जिन्हें एमटी के नाम से जाना जाता है , एक भारतीय लेखक , पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक हैं । वह आधुनिक मलयालम साहित्य में एक विपुल और बहुमुखी लेखक हैं , और स्वतंत्रता के बाद के भारतीय साहित्य के उस्तादों में से एक हैं ।
4. अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किसने किया है ?

Union Cabinet Minister of Labour and Employment, Environment, Forest and Climate Change Shri Bhupendra Yadav

-> श्री भूपेंद्र यादव
>> श्री यादव ने आज अरावली हरित वॉल परियोजना का शुभारंभ किया , जो चार राज्यों में अरावली पर्वत श्रृंखला के आसपास के 5 किमी बफर क्षेत्र को हरा भरा बनाने की एक प्रमुख पहल है ।
इस परियोजना में हरियाणा , राजस्थान , गुजरात और दिल्ली राज्यों को शामिल किया गया है - जहां अरावली पहाड़ियों का परिदृश्य 6 मिलियन हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है ।
प्रारंभिक चरण में , परियोजना के तहत 75 जल निकायों का कायाकल्प किया जाएगा , जिसकी शुरुआत 25 मार्च को अरावली परिदृश्य के प्रत्येक जिले में पांच जल निकायों से होगी । परियोजना में अरावली परिदृश्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान और जल संसाधनों का संरक्षण भी शामिल होगा ।
-> श्रीकांत वेंकटचारी
>> अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL ) ने 1 जून से श्रीकांत वेंकटचारी को CFO के रूप में नियुक्त किया है , जो आलोक अग्रवाल के उत्तराधिकारी हैं , जिन्हें अध्यक्ष और MD के वरिष्ठ सलाहकार की नई भूमिका दी गई है ।
6. वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 किसे दिया गया है ?

Aliya Mir Receiving Award for wildlife conservation

-> आलिया मिर
>> आलिया को वन्यजीव संरक्षण के सभी पहलुओं में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया , जिसमें कश्मीर में भालू बचाव , जंगली जानवरों का बचाव और रिहाई , घायल जानवरों की देखभाल और वन्यजीव शामिल हैं ।