Current Affairs PDF In Hindi Of 07 April 2023 | Daily Current Affairs In Hindi | Current Affairs

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 07 April 2023:-

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html



1. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html


-> 07 अप्रैल

>> विश्व स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जो हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन और साथ ही अन्य संबंधित संगठनों के प्रायोजन के तहत मनाया जाता है । 1948 में , WHO ने प्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन किया ।
साल 2023 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम है:-
'Health For All ' , 'सबके लिए स्वास्थय ' ।

2. हाल ही में भारत को यूनाईटेड नेशंस के किस अंग में चुना गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html


-> Statistical Commission

>> एक महत्वपूर्ण जीत में , भारत को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए भारी संख्या में चुना गया , एक ' प्रतिस्पर्धी ' चुनाव में दो दशकों के अंतराल के बाद विश्व संगठन के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय में वापसी हुई ।
भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) द्वारा संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग , नारकोटिक ड्रग्स पर आयोग , और एचआईवी / एड्स ( UNAIDS ) पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वय बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना गया , जो एक महत्वपूर्ण सहायक निकाय है जो आर्थिक , सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर केंद्रित है ।
सोख्यिकीय आयोग की सदस्यता के लिए अत्यधिक प्रतिस्पर्धी चुनाव मे , भारत ने गुप्त मतदान में 53 मतों में से 46 मत प्राप्त किए ।

3. कोप इंडिया युद्धाभ्यास किन दो देशों के बिच और कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html


-> भारत और अमेरिका , पश्चिम बंगाल

>> दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना
 'कोप इंडिया' हवाई अभ्यास करने जा रही है । पर्यवेक्षक राष्ट्र के रूप में जापान के साथ , वायु अभ्यास 10 अप्रैल से 21 अप्रैल , 2023 तक पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में वायु सेना के हवाई अड्डे पर होगा |

4. हाल ही भारत के किन क्रिकेटरों को MCC ने आजीवन सदस्यता प्रदान की है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html


-> महेंद्र सिंह धोनी , युवराज सिंह , सुरेश रैना , मिताली राज और झूलन गोस्वामी

>> एमसीसी ( मेलबर्न क्रिकेट क्लब ) लंदन स्थित क्लब , जिसे खेल के नियम बनाने के लिए जाना जाता है , की क्रिकेट समिति खेल के कुछ दिग्गजों के उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय करियर को मान्यता देते हुए मानद आजीवन सदस्यता के लिए क्रिकेटरों के नामांकन पर विचार करती है । मानद आजीवन सदस्यता उन व्यक्तियों को भी प्रदान की जाती है जिन्होंने एमसीसी या सामान्य रूप से खेल में असाधारण योगदान दिया है ।

5. सुजुकी मोटरसाईकल इंडिया ने किसे नया MD & CEO नियुक्त किया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html


-> केनिची उमेदा

>> केनिची उमेदा को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया । उन्होंने सतोशी उचिदा से पदभार ग्रहण किया , जिन्होंने प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है।

6. किस राज्य के मिर्ची चावल को हाल में Gl Tag मिला है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/07-april-2023.html


-> बिहार

>> बिहार के पश्चिमी चंपारण के मिर्चा चावल को जीआई टैग से सम्मानित किया गया है। दाने का आकार और बनावट काली मिर्च की तरह दिखाई देता है , इसलिए इसे मिर्चा या मर्चा राइस के नाम से जाना जाता है । इस चावल के दाने और गुच्छे में एक अनोखी सुगंध होती है जो इसे अलग बनाती है। यह चावल अपनी सुगंध , स्वादिष्टता और सुगंधित चुरा बनाने के गुणों के लिए प्रसिद्ध है ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post