Current Affairs In Hindi Of 14 April 2023 | Daily Current Affairs | Hindi Current Affairs

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html

Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 14 April 2023:-



1. मध्यप्रदेश के गेहूँ के किस वैरायटी को GI टैग मिला है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html


-> सीहोर के शरबती

>> मध्य प्रदेश के शरबती गेहूँ को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है । राज्य का सीहोर जिला इस किस्म का सबसे बड़ा उत्पादक है , जिसे भारत में उच्चतम गुणवता वाला गेहूँ माना जाता है ।

शरबती गेहूँ क्यों प्रसिद्ध है ?

यह गेहूँ का आटा ट्रिटिकम एस्टीवम परिवार का है । वर्षा जल सिंचित होने के कारण , शरबती गेहूँ के लिए मिट्टी में पोटाश की मात्रा अधिक और आर्द्रता में कम होती है । यह आश्चर्यजनक रूप से अन्य गेहूँ की तुलना में गेहूँ की प्रोटीन सामग्री को लगभग 2% अधिक बढ़ाता है ।

2. Cumbum अंगुर जिसे हाल ही में GI Tag मिला है , का ताल्लुक किस स्थान से है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html


-> तमिलनाडु

>> Cumbum Panneer Thratchai , जिसे Cumbum अंगूर के रूप में भी जाना जाता है , भारत के तमिलनाडु में पश्चिमी घाट पर स्थित Cumbum valley में उगाई जाने वाली अंगूर की एक किस्म है ।
इन अंगूरों को 1832 में एक फ्रांसीसी पुजारी द्वारा तमिलनाडु में पेश किया गया था ।
एक अनूठा बात यह है कि जब शेष भारत में केवल जनवरी और अप्रैल के दौरान काटे जाते हैं , वहीं कंबम घाटी में ' पनीर ' अंगूर पूरे वर्ष भर काटे जाते हैं ।
इसके अतिरिक्त , कोडाइकनाल , श्रीविल्लिपुतूर पल्कोवा और पलानी पंचतीर्थम के मलाई पोंडु को भी GI टैग से सम्मानित किया गया है ।

3. भारत के किस रेशलर को एशियन रेशलिंग चैंपियनशिप के 53 kg. वर्ग में सिल्वर मेडल मिला है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html


-> अंतिम पंघाल

>> इस साल अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारत की उभरती हुई स्टार अंतिम पंघाल ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैपियनशिप 2023 में रजत पदक जीता |

4. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ट्रांसजेंडर समुदाय को OBC का दर्जा दिया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html


-> मध्य प्रदेश

>> ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 30,000 ट्रांसजेंडरों को OBC का दर्जा प्रदान किया ।

5. अभी हाल ही में A- HELP प्रोग्राम को किस सरकार ने लाँच किया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html


-> उत्तराखंड

>> उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य में "A - HELP" ( Accredited Agent for Health and Extension of Livestock Production ) कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित ए - हेल्प्स पशुओं के विभिन्न संक्रामक रोगों को रोकने , राष्ट्रीय गोकुल मिशन ( RGM ) के तहत कृत्रिम गर्भाधान , पशुओं की टैगिंग और पशु बीमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।

6. भारत सरकार की किस कंपनी को " मिनिरत्न कैटगरी - I " की उपाधी मिली है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-14-april.html


-> सोलर इनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

>> एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( SECI ) को 10 अप्रैल 2023 को मिनिरत्न श्रेणी - l केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ( CPSE ) का दर्जा दिया गया ।

किस कंपनी को मिलता है मिनिरत्न श्रेणी - l का दर्जा ?

जिन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ( CPSE) ने पिछले तीन वर्षों में लगातार लाभ कमाया है , पूर्व - कर लाभ तीन वर्षों में से कम से कम एक में 30 करोड़ रुपये या उससे अधिक है और एक सकारात्मक निवल मूल्य है , वे मिनिरत्न - I का दर्जा के लिए पात्र हैं ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post