Current Affairs in Hindi of 17 April 2023 | Daily Current Affairs In Hindi | Current Affairs Today

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html

Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 17 April 2023:-

1. भारत का पहला 3D - प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस कहाँ बनाया गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html


-> बेंगलुरू

>> L& T कंस्ट्रक्शन ने कहा कि वह बेंगलुरू में 3 डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग कर भारत के पहले डाकघर भवन का निर्माण कर रहा है ।
कंपनी ने कहा कि यह परियोजना 45 दिनों के भीतर 3 डी कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग कर 1000 वर्ग फुट हलासुरु डाकघर का डिजाइन और निर्माण करने की है | इसमें कहा गया है कि परियोजना के दायरे में संरचना , MEP ( मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग ) और फिनिश शामिल हैं ।
डाकघर के संरचनात्मक डिजाइन को आईआईटी मद्रास द्वारा मान्य किया गया है ।

2. किसे हाल ही में प्रवासी भारतीय सम्मान दिया गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html


-> Fedex चीफ राज सुब्रमण्यम

>> वैश्विक परिवहन दिग्गज FedEx के भारतीय - अमेरिकी सीईओ राज सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है , जो भारत द्वारा भारतीय मूल के व्यक्तियों और भारतीय डायस्पोरा को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है ।

3. विश्व हीमोफिलिया दिवस कब मनाया जाता है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html


-> 17 अप्रैल

>> 1989 से , दुनिया भर में रोगी समूहों ने हीमोफिलिया और अन्य रक्तस्त्राव विकारों के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है । यह तारीख WFH ( वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया ) के संस्थापक फ्रैंक श्नाबेल के सम्मान में चुनी गई थी , जिनका जन्म उसी दिन हुआ था ।
साल 2023 के लिए इसका थीम है :- " Access for All : Prevention of bleeds as the global standard of care " .

4. विश्व का सबसे बड़ा और सबसे पहला ड्रोन वाहक युद्धपोत का उद्‌घाटन कहाँ किया गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html


-> TCG अन्नादोलु , तुर्की में

>> तुर्की ने 10 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित उद्‌घाटन समारोह में अपना सबसे बड़ा युद्धपोत शामिल किया । TCG अनादोलू को दुनिया का पहला मानव रहित लड़ाकू हवाई विमान ( UCAV ) वाहक माना जा रहा है ।

5. भारत के किस महिला खिलाड़ी ने इंडियन ग्रैंड प्रिक्स -4 के पोल वॉल्ट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html


-> Baranica Elangovan

>> तमिलनाडु की बारानिका एलंगोवन ने महिला पोल वॉल्ट में 4.10 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता , जो एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने का मानक भी है ।

6. इंडियन ग्रैंड प्रिक्स -4 में महिलाओं की लाँग जंप इवेंट में गोल्ड मेडल किसने जीता है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-17-april.html


-> शैली सिंह

>> लाँग जम्पर शैली सिंह ने महान अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी भारतीय द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया , 6.76 मीटर के निशान को हिट करते हुए कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 4 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post