Current Affairs In Hindi Of 18 April 2023 | Daily Current Affairs | Current Affairs in Hindi

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html

Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 18 April 2023:-


1. विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html


-> 18 अप्रैल

>> हर साल 18 अप्रैल को लोग विश्व धरोहर दिवस मनाते हैं , जिसे स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है । यह दिन सांस्कृतिक विरासत के मलत्व को बढ़ावा देने और दुनिया भर में ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों को संरक्षित करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।
विश्व विरासत दिवस 2023 की थीम " Heritage Changes " है ।

2. पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती अवॉर्ड सप्ताह कब से कब तक मनाया जाएगा ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html


-> 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक

>> पंचायती राज मंत्रालय 17 से 21 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह मना रहा है , आजादी का अमृत महोत्सव ( AKAM) 2.0 के हिस्से
के रूप में । जिसमें 24 अप्रैल 2023 को पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा ।
" राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार " सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को दिए जाते हैं , जिसमें विभिन्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों / विषयों के तहत उनके प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए पुरस्कार विजेता पंचायतों को वित्तीय प्रोत्साहन भी शामिल है ।

3. फेमिना मिस इंडिया 2023 किसे चुना गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html


-> नंदनी गुप्ता

>> नंदिनी गुप्ता को फेमिना मिस इंडिया 2023 का ताज पहनाया गया है । राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता को मणिपुर के इंफाल में एक भव्य समारोह में फेमिना मिस इंडिया 2023 का ताज पहनाया गया है । 19 वर्षीय को 15 अप्रैल को आयोजित ग्रैंड फिनाले समारोह में प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया था ।

4. हाल ही में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html


-> डा० अप्पासाहेब धर्माधिकारी

>> महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है । 
साल 2023 के लिए यह पुरस्कार समाजसेवी अप्पासाहेब धर्माधिकारी को दिया गया है ।

5. किस सशस्त्र बल ने रिजनल पॉल्युशन रिस्पॉंस एक्सरसाईज " RPREX - 2023 " का शुभारंभ किया ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html


-> इंडियन कोस्ट गॉर्ड

>> क्षेत्रीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास , RPREX - 2023 , हाल ही में भारतीय तटरक्षक द्वारा शुरू किया गया है । यह तेल रिसाव और समुद्री प्रदूषण से निपटने के लिए तेल अन्वेषण कंपनियों की तैयारियों का आकलन करेगा ।

6. वर्जीनिया नारवुड , जिनका 26 मार्च 2023 में मृत्यु हुआ है का संबंध किस क्षेत्र से है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-in-hindi-of-18-april.html


-> वो सैटेलाइट लैंड इमेजिंग में एयरोस्पेस विशेषज्ञ थी

>> वर्जीनिया टॉवर नॉरवुड एक अमेरिकी एयरोस्पेस इंजीनियर , आविष्कारक और भौतिक विज्ञानी थी । वह लैंडसैट कार्यक्रम में अपने योगदान के लिए जानी जाती थीं , उन्होंने मल्टीस्पेक्ट्रल स्कैनर को डिजाइन किया था , जिसे पहली बार लैंडसैट - 1 पर इस्तेमाल किया गया था । इस काम के लिए उन्हें " द मदर ऑफ लैंडसैट " कहा गया है ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post