Current Affairs PDF in Hindi Of 10 April 2023 | Current Affairs In Hindi | Daily Current Affairs

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।


https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-pdf-in-hindi-of-10.html


Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 10 April 2023:-



1. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-pdf-in-hindi-of-10.html


-> 10 अप्रैल

>> होम्योपैथी के संस्थापक जर्मन चिकित्सक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनाने के लिए हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है । यह दिन होम्योपैथी और दुनिया भर में रोगियों के इलाज में इसके योगदान का जश्न मनाने और सम्मान करने के लिए मनाया जाता है ।
साल 2023 के लिए इसका थीम है :- '' One Health , One family ''

2. इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का शुभरांभ किसने किया ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-pdf-in-hindi-of-10.html


-> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

>> प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) का शुभारंभ किया । जुलाई 2019 , में प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया में अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार पर दृढ़ता से अंकुश लगाने के लिए वैश्विक नेताओं के गठबंधन का आह्वान किया । प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए , अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस लाँच किया गया , जो दुनिया की सात प्रमुख बड़ी बिल्लियों के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा । जिनमें शामिल है बाघ , शेर , तेंदुआ , हिम तेंदुआ, प्यूमा , जगुआर और चीता , साथ ही यह इन प्रजातियों को शरण देने वाले देशों की श्रेणी को सदस्यता भी देगा ।
भारत ने IBCA का समर्थन करने के लिए 5 वर्षों में 100 मिलियन अमरीकी डॉलर का वित्त पोषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध किया है । पांच साल के बाद , गठबंधन सदस्यता शुल्क और अन्य संगठनों के पैसे से समर्थित होगा ।
भारत ने 4 वर्षों में 200 बाघ जोड़ा है , और अब 2023 में भारत में बाघ की जनसंख्या बढ़कर अब 3167 हो गई है जो विश्व का तीन चौथाई है ।

3. अरुणाचल प्रदेश में वाइबरेंट विलेज प्रोग्राम का उद्घाटन किसने किया ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-pdf-in-hindi-of-10.html


-> गृह मंत्री अमित साह

>> वाइबरेंट विलेज प्रोग्राम एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसके तहत व्यापक विकास के लिए अरुणाचल प्रदेश , सिक्किम , उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों की पहचान की गई है , जिसका विकास कर , इनकी कनेक्टविटी को मुख्य धारा से जोड़ना , इन गांवों से माइग्रेशन रोकना , रोड - रेल मार्ग को सदृढ़ करना मुख्य उद्देश्य है ।

4. हाल ही में फूड कन्क्लेव 2023 का आयोजन कहाँ किया गया ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-pdf-in-hindi-of-10.html


-> तेलंगाना

>> कृषि - खाद्य क्षेत्र के लिए तेलंगाना सरकार के वार्षिक मंथन कार्यक्रम , फूड कॉन्क्लेव 2023 का उद्घाटन संस्करण 28 - 29 अप्रैल को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा ।
यह आयोजन कृषि - खाद्य उद्योग के शीर्ष 100 विचारकों को एक साथ लाएगा , जो इस दशक में भारतीय कृषि - खाद्य क्षेत्र के विकास के लिए प्रमुख चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने पर गहन विचार - विमर्श करेंगे ।

5. किस भारतीय खिलाड़ी ने ऑरलियंस मास्टर्स कप बैडमिंटन प्रतियोगिता का सिंगल्स खिताब जीता है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/current-affairs-pdf-in-hindi-of-10.html


-> प्रियांशु राजावत

>> भारतीय पुरुष एकल शटलर प्रियांशु राजावत ने फ्रांस में ऑरलियंस मास्टर्स 2023 के फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को हराकर अपना पहला टूर खिताब जीता । 
राजावत भारत के मध्य प्रदेश से 21 वर्षीय शटलर हैं। उन्होंने 2022 थॉमस कप में भारतीय टीम के लिए एक मैच खेला था । यह राजावत के करियर का अब तक का सबसे बड़ा खिताब है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post