Daily current affairs in Hindi of 16 April 2023 | current affairs in hindi

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 16 April 2023:-


1. "सेव द एलीफैंट " दिवस कब मनाया जाता है ? 

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


-> 16 अप्रैल

>> प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को , दुनिया भर में लोग हाथी बचाओ दिवस मनाते हैं, जिसका उद्देश्य हाथियों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और इन राजसी जानवरों की रक्षा के प्रयासों को प्रेरित करना है ।
साल 2023 के लिए इसका थीम है :- " protecting Elephant Habitats for a sustainable tomorrow "

2. असम के किस डांस ने हाल ही में गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


-> बीहू

>> असम राज्य ने 13 अप्रैल 2023 को एक ही स्थान पर " सबसे बड़े बिहू प्रदर्शन " के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में प्रवेश करके इतिहास रच दिया । गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम में पारंपरिक नृत्य का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 11304 से अधिक नर्तकियों और ढोल वादकों ने एक ही स्थान पर ' बिहू ' नृत्य किया और ' ढोल ' बजाया ।

3. किस देश ने पहली बार मलेरिया के तीन साल से कम उम्र के बच्चे के लिए ऑक्सफोर्ड द्वारा निर्मित वैक्सीन को मंजूरी दी है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


-> घाना

>> घाना के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (FDA) ने 5 महीने से 3 साल की उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित एक मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी दे दी है ।

4. नार्थ ईस्ट का पहला एम्स कहाँ खुला है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


-> चांगसारी , गुवाहाटी के पास

>> प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) गुवाहाटी का उद्‌घाटन किया ।
एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी द्वारा रखी गई थी और इसे 1,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है ।
अस्पताल की कुल क्षमता 750 बिस्तरों की है , जिसमें 30 आयुष बिस्तर शामिल हैं और इसमें प्रति वर्ष 100 MBBS छात्रों की प्रवेश क्षमता भी होगी ।

5. झारखंड का पहला डिस्ट्रिक्ट जिसे P.M. अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


-> गुमला

>> झारखंड के लिए पहली बार , गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम 
(ADP) में " संतृप्ति मोड में समग्र विकास " विषय पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री का पुरस्कार जीता है |

6. अमेरीका और फिलीपिन्स ने इंडो - पेशिफिक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया , उसका नाम क्या है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/daily-current-affairs-in-hindi-of-16.html


-> बालीकटन ( Balikatan )

>> संयुक्त राज्य अमेरिका और फिलीपींस ने अपना अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास दक्षिण चीन सागर में शुरू कर दिया है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post