दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।
Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 19 April 2023:-
-> 19 अप्रैल 2023
>> विश्व लीवर दिवस ( WLD ) आम जनता में लीवर की बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के इरादे से हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है । विश्व यकृत दिवस लोगों को गंभीरता , शीघ्र पहचान और यकृत रोगों की रोकथाम के बारे में शिक्षित करने से संबंधित गतिविधियों पर केंद्रित है ।
इस वर्ष 2023 , विश्व लीवर दिवस की थीम है :- " Be vigilant , Do Regular Liver Check - Up , Fatty Liver Can Affect Anyone . "
2. भारत का कौन सा शहर 16 साल बाद एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ?
-> चेन्नई
>> चेन्नई एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला पहला भारतीय शहर होगा , जो 2011 में शुरू हुआ था और एक हॉकी इंडिया समिति उसी की तैयारियों की देखरेख करेगी ।
प्रतियोगिता में छह एशियाई राष्ट्र शामिल होंगे - भारत, जापान , दक्षिण कोरिया , मलेशिया , चीन और पाकिस्तान - और 3 से 12 अगस्त तक खेले जाएंगे ।
3. पहली ग्लोबल बुद्धिष्ठ समिट का उद्घाटन कौन करेंगे ?
-> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
>> प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल , 2023 को दिल्ली के होटल अशोक में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे ।
20 - 21 अप्रैल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है ।
वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन 2023 का थीम है :-
" Responses to Contemporary Challenges : Philosophy to Praxis "
4. कौन सा देश फाउंडिंग मेंबर बना है , इंटरनेशनल बीग कैट एलायंस का ?
-> नेपाल
>> नेपाल इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का संस्थापक सदस्य बन गया है । भारत की पहल के तहत गठबंधन की शुरुआत के दौरान ऊर्जा मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत ने पत्र सौंपा |
5. एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
-> 14
>> 14 पदक निम्न हैं :-
अमन सहरावत ( पुरुषों की 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल ) - सोना
अनिरुद्ध कुमार ( पुरुषों की 125 किग्रा फ़्रीस्टाइल ) - कांस्य
दीपक ( पुरुष 79 किग्रा फ्रीस्टाइल ) - कांस्य
रुपिन (ग्रीको-रोमन 55 किग्रा) - चांदी
नीरज चिकारा (ग्रीको-रोमन 63 किग्रा) - कांस्य
सुनील कुमार (ग्रीको-रोमन 87 किग्रा) - कांस्य
विकास (ग्रीको-रोमन 72 किग्रा) - कांस्य
अंतिम पंघाल (महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल) - रजत
निशा दहिया (महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल) - रजत
अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल) - कांस्य
सोनम मलिक (महिलाओं की 62 किग्रा फ़्रीस्टाइल) - कांस्य
मनीषा (महिलाओं की 65 किग्रा फ़्रीस्टाइल) - कांस्य
रीतिका हुड्डा (महिलाओं की 72 किग्रा फ़्रीस्टाइल) - कांस्य
प्रिया (महिला 76 किग्रा फ्रीस्टाइल) - कांस्य
6. बहुराष्ट्रीय ओरियन सैन्य अभ्यास का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
-> फ्रांस
>> ओरियन कथित तौर पर फ्रांसीसी रक्षा बलों द्वारा किया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय अभ्यास है जिसमें उनकी सेना , नौसेना और वायु सेना के साथ उनके सहयोगी अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं | 7,000 से अधिक नाटो सैनिकों ने कथित तौर पर अपने नाटो सहयोगियों की थल सेना से जुड़े ड्रिल में हिस्सा लिया है ।
यह अभ्यास 17 अप्रैल से 05 मई 2023 तक आयोजित किया जाएगा ।
अभ्यास में भारत अपने 4 राफेल , 2 C-17 , 2 ॥-78 , एयरक्राफ्ट और 165 एयर वारियर्स के साथ हिस्सा लेगा ।
यह राफेल का पहला अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास होगा ।