दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।
![]() |
Current Affairs PDF In Hindi By ajeevika.org.in |
1. ओड़िशा दिवस कब मनाया जाता है ?
-> 01 अप्रैल को
>> उड़ीसा दिवस , या उत्कल दिबासा , 1 अप्रैल 1936 को मद्रास प्रेसीडेंसी से कोरापुट जिले और गंजम जिले को जोड़ने के साथ बिहार और उड़ीसा प्रांत से अलग राज्य के रूप में राज्य के गठन की याद में भारतीय राज्य ओडिशा में 1 अप्रैल को मनाया जाता है ।
2. UP में सेरिकल्चर मेला कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
-> गोरखपुर
>> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया । लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने और किसानों की समृद्धि और खुशहाली के साथ उत्तर प्रदेश को देश के शीर्ष राज्यों में बनाने का लक्ष्य बना रही है।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेती के साथ - साथ रेशम कीट पालन से किसानों की आय में 2-2.5 गुना की वृद्धि हो सकती है ।
3. हाल ही में Space system Design Lab का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
-> गुजरात
>> भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र ( IN - SPACe ) ने अहमदाबाद , गुजरात में अपने मुख्यालय में स्टार्टअप्स के लाभ के लिए एक नई अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रणाली डिजाइन लैब की स्थापना की है । लैब में कंप्यूटिंग संसाधन हैं जिनमें 16 वर्कस्टेशन और उच्च - प्रदर्शन कंप्यूटिंग मल्टी-कोर सर्वर शामिल हैं ।
4. किसने "Why can't elephants be red" किताब लिखी है ?
-> वाणी त्रिपाठी टिक्कू
>> नियोगी बुक्स की पहली बच्चों की किताब - "Why can't elephants be red" को वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने लिखा है ।
अभिनेत्री , निर्माता और CBFC बोर्ड सदस्य , वाणी त्रिपाठी की पहली पुस्तक "Why can't elephants be red" अचेतन दुनिया में एक गहरा गोता लगाता है । लेखक अपने माता - पिता की टोपी को अलग रखते हुए , बच्चों के दृष्टिकोण से उनकी दुनिया देखने की कोशिश करता है ।
5. किसने दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप जीती है ?
-> अरविंद चिदंबरम
>> अरविंद चिदंबरम मे दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज खिताब में अपने प्रतिद्वंद्वी Levan Pantsulaia को 38 चालों तक चलने वाली लड़ाई में , हराकर खिताब पर कब्जा किया
6. टाटा पावर ने किसे अपना नया MD & CEO नियुक्त किया है ?
-> प्रवीर सिन्हा
>> प्रवीर सिन्हा , जो मई 2028 से टाटा पावर के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं , को 01 मई 2023 से 30 अप्रैल 2027 तक चार साल के एक और कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है ।