दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।
Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 04 April 2023:-
![]() |
Daily current Affairs PDF in hindi by ajeevika.org.in |
![]() |
International day for mines awareness celebrated on 04 april. |
-> 04 अप्रैल
>> हर साल 4 अप्रैल को माइन अवेयरनेस एंड असिस्टेंस इन माइन एक्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। दिन का उद्देश्य बारूदी सुरंगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना , खदान कार्रवाई कार्य के लिए सहायता प्राप्त करना और उन्हें हटाने की दिशा में आगे बढ़ना है ।
साल 2023 का इसका थीम है "Mine Action Cannot Wait".
2. किस एथलीट ने पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड मार्स्टस एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीता है ?
-> 95 साल की भगवानी देवी डागर ने
>> भगवानी देवी एक भारतीय नब्बे साल से उपर की एथलीट हैं जो कई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रसिद्ध हैं ।
हरियाणा के खेडका गांव में जन्मी भगवानी देवी की शादी 12 साल की उम्र में हुई थी और वह 30 साल की उम्र में विधवा हो गईं ।
3. किसने 2023 अस्ट्रेलियन ग्रांड प्रिक्स जीता है ?
-> मैक्स वेरस्टैपेन
>> ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री एक फॉर्मूला वन मोटर दौड़ है । जिसका 2023 संस्करण 2 अप्रैल 2023 को मेलबोर्न, विक्टोरिया , ऑस्ट्रेलिया में अल्बर्ट पार्क सर्किट में आयोजित किया गया । रेस मैक्स वेरस्टैपेन ने जीती , लुईस हैमिल्टन दूसरे और फर्नांडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहें ।
4. भारत श्रीलंका के बीच किस द्विपक्षिय सैन्य अभ्यास का 10 वाँ संस्करण आयोजित किया जा रहा है?
-> SLINEX - 2023
>> IN - SLN द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX - 23 का 10वां संस्करण 03 से 08 अप्रैल तक कोलंबो में आयोजित किया जा रहा है । अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है : 03-05 अप्रैल 2023 तक हार्बर चरण , इसके बाद 06 से 08 अप्रैल तक समुद्री चरण
5. किस ने हाल ही में कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण किया है ?
-> अडानी पोर्ट
>> अडानी पोर्ट्स एंड SEZ लिमिटेड ( APSEZ) ने अपने प्रतिद्वंदी वेदांता से ज्यादा रुपये की पेशकश के साथ कराईकल पोर्ट के लिए बोली जीती है ।