दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।
Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 05 April 2023:-
![]() |
Current Affairs PDF in hindi of 05 april 2023 by ajeevika.org.in |
![]() |
National Maritime Day celebrated on 5th Of April. |
-> 5 अप्रैल
>> राष्ट्रीय समुद्री दिवस 5 अप्रैल को मनाया जाता है । बंदरगाह , नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने इस दिन की शुरुआत 1964 में भारत के पहले वाणिज्यिक जहाज SS लॉएल्टी की यात्रा के उपलक्ष्य में की थी ।
यह दिन समुद्री सुरक्षा और समुद्री पर्यावरण पर जनता का ध्यान आकर्षित करने पर केंद्रित है ।
हालांकि साल 2023 के लिए राष्ट्रीय समुद्री दिवस की थीम अभी तक घोषित नहीं की गई है , लेकिन राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह 2023 की थीम है ' Amrit kaaL in shipping ' .
2. किसे PTC India के नये CMD के रूप में नियुक्त किया गया है ?
-> राजीब कुमार मिश्रा
>> डॉ राजीब कुमार मिश्रा , जिनके पास 38 से अधिक वर्षों का पेशेवर अनुभव है , ने अक्टूबर 2011 में पीटीसी इंडिया में कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल होने से पहले एनटीपीसी और पावर ग्रिड में विभिन्न क्षमताओं में सेवा की है । पीटीसी में अपनी पिछली भूमिका में , वे संचालन , व्यवसाय विकास , खुदरा और सलाहकार सेवाएं के लिए जिम्मेदार थे ।
3. किस भारतीय महिला को फ्रांस ने हाल ही में अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ' Knight of the legion of honour' से सम्मानित किया है ?
-> किरण नाडर
>> लीजन ऑफ ऑनर सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है , और दुनिया में सबसे प्रसिद्ध में से एक है । यह सभी क्षेत्रों में सबसे योग्य नागरिकों को पुरस्कृत करने के लिए राज्य के प्रमुख की ओर से प्रस्तुत किया जाता है ।
Philanthropist और कला संग्राहक किरण नादर को हाल ही में भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन द्वारा '' Chevalier de la Lègion d'Honneur"( नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर ) से सम्मानित किया गया ।
4. RBI ने किसे नया Executive Director नियुक्त किया है ?
-> नीरज निगम
>> भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 03 अप्रैल 2023 से नीरज निगम को नया कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया ।
वह वित्तीय समावेशन और विकास , उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण विभागों और कानूनी और सचिव इकाइयों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे ।
ED में पदोन्नत होने से पहले , वह निदेशक के रूप में आरबीआई के भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व कर रहे थे । इससे पहले वे सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक के रूप में भी काम कर चुके हैं ।
निगम तीन दशकों से अधिक समय से आरबीआई की सेवा कर रहे हैं ।
5. FICCI लेडिज की 40 वीं प्रेसिडेंट किसे बनाया गया है ?
-> सुधा शिवकुमार
>> चेन्नई स्थित सुधा शिवकुमार ने 39वें वार्षिक सत्र में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन ( FLO ) के 40 वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया , जो कि दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे पुरानी महिला - नेतृत्व वाली और महिला केंद्रित व्यापार मंडल है ।
6. बसोहली पेंटिंग जिसे हाल ही में GI Tag मिला है , का संबंध कहाँ से है ?
-> जम्मू से
>> जम्मू के कठुआ जिले की प्रसिद्ध पहाड़ी लघु शैली की पेंटिंग ' बसोहली पेंटिंग ' जिसे अपने चमकीले और बोल्ड रंगों और अजीबोगरीब चेहरे के रूपों के उपयोग के लिए जाना जाता है , को भौगोलिक संकेत (GI Tag ) मिला है ।
इसके साथ ही लद्दाख के वुड कार्विंग को भी जी आई टैग मिला जो जीआई टैग पाने वाला लद्दाख का पहला हस्तशिल्प है ।