Today Current Affairs In Hindi Of 20 April 2023 | Current Affairs In Hindi | Daily Current Affairs


दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html

Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 20 April 2023:-

1. हाल ही में किसे मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html


-> उत्सा पटनायक

>> राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री उत्सा पटनायक को प्रतिष्ठित मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है।
मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 हर साल मैल्कम एंड एलिजाबेथ आदिसेशिया ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है ।
यह भारत में सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक है ।
यह विकास अध्ययन के क्षेत्र में सामाजिक वैज्ञानिको के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता और सम्मान देता है |

2. किस भारतीय राज्य ने पहली बार वाटर बजट अपनाया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html


-> केरल

>> केरल अपने कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी के समाधान के लिए पानी के बजट को अपनाने वाला पहला राज्य बन गया । परियोजना के पहले चरण में 94 ग्राम पंचायतों और 15 ब्लॉक पंचायतों को शामिल किया जाएगा |

3. भारत सरकार ने हाल ही में 18 अप्रैल 2023 को किस नयी योजना की घोषणा की है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html


-> संगठन से समृद्धि

>> सीमांत ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में लाने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने संगठन से समृद्धि योजना का शुभारंभ किया । यह योजना सभी पात्र सीमांत ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत लाकर उन्हें सशक्त करेगा ।

4. IIT इंदौर ने किस के साथ मिलकर फ्लेम इमेजिंग के लिए कम कीमत वाला कैमरा बनाया है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html


-> Nasa - Caltech

>> IIT इंदौर , NASA - Caltech और स्वीडन में गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय ने साझेदारी में , एक सस्ता कैमरा सेटअप तैयार किया है जो एक एकल DSLR कैमरे का उपयोग करके एक फ्लेम में चार रासायनिक प्रजातियों की मल्टीस्पेक्ट्रल छवियों को कैप्चर कर सकता है ।
लो - कॉस्ट DSLR कैमरा डिवाइस ' CL - Flam ' को लगभग तीन वर्षों के शोध के बाद विकसित किया गया है ।
डिवाइस को विकसित करने की लागत , लगभग 
50,000 रुपये थी ।

5. किस ने कंगपोकपी में हुन - थाडऊ कल्चरल उत्सव का उद्‌घाटन किया ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html


-> मणिपुर के मुख्यमंत्री N. बिरेन सिंह

>> हुन उत्सव एक वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है और मणिपुर के थाडस समुदाय का एक सभ्य कार्यक्रम है और इसे समुदाय के अनुसार नए साल के अगमन पर मनाया जाता है ।

6. किस की पुस्तक " In Pursuit of peace " हाल ही में लाँच हुई है ?

https://www.ajeevika.org.in/2023/04/today-current-affairs-in-hindi-of-20.html


-> सतिंदर कुमार लाम्बा

>> दिवंगत सतिंदर कुमार लांबा के संस्मरण " In Pursuit of Peace : India - Pakistan Relations under six Prime Ministers " को हाल ही में नई दिल्ली में द ललित में उनकी पत्नी नीना लांबा द्वारा लाँच किया गया ।
इसे डॉ. मनमोहन सिंह ने अग्रेषित किया है ।
राजदूत S . K. Lambah ने अपनी पुस्तक पर काम करते हुए कोविड काल में कैंसर से लड़ाई लड़ी , लेकिन वो लड़ाई हार गए ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post