Today Current Affairs In Hindi Of 28 April 2023 | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे अहम है । चाहे आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS SO, RAILWAY ALP, RAILWAY NTPC, UPSC, BPSC, या और किसी भी तरह के राजकीय या केंद्रिय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हों । हमारे लिए सबसे बड़ी चनौती बनकर उभरती है करेंट अफेयर्स की तैयारी , और इसके विभिन्न स्रोत इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs का डोज , जो आपको देगी एक ही जगह पर हर तरह के Current Affairs वो भी Daily Basis पर जिसके मदद से आप अपने Sarkari परीक्षाओं की तैयारी को और भी पुख्ता कर सकते हैं । इसके लिए आप हमारी  वेबसाइट www.ajeevika.org.in पर क्लिक करके Daily Updates पा सकते हैं ।


Daily Current Affairs Pdf In Hindi Of 28 April 2023:-

1. हाल ही में किसे 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया है ?



-> दलाई लामा

>> दलाई लामा को 64 साल बाद व्यक्तिगत रूप से 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला। 
64 साल के इंतजार के बाद, रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के सदस्यों ने दलाई लामा को उनके आवास पर व्यक्तिगत रूप से 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया।

2. इंडियन कोस्ट गार्ड ने हाल ही में किस "तट सुरक्षा अभ्यास " का आयोजन किया ?



-> सागर कवच

>> मुख्यालय तटरक्षक क्षेत्र (NE) के तत्वावधान में तटरक्षक जिला मुख्यालय (WB), हल्दिया ने पश्चिम बंगाल के तट पर 25-26 अप्रैल तक संयुक्त तटीय सुरक्षा अभ्यास "सागर कवच" का आयोजन किया। 
यह अभ्यास वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों में समुद्र की ओर से उत्पन्न होने वाले खतरों का मूल्यांकन करने और सभी हितधारकों के मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) को मान्य करने और प्रयासों और संपत्तियों के तालमेल से पश्चिम बंगाल के तट पर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

3. "महिला सम्मान बचत पत्र " योजना किस के द्वारा लाँच किया गया ?



-> स्मृति ईरानी

>> महिला एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के नाम से डाकघर द्वारा संचालित एक नई बचत योजना शुरू की है। 
इस योजना में निर्धारित समय तक ही निवेश किया जा सकता है। देश की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर पहुंचकर अपना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोला।

4. हाल ही में किस CPSE कंपनी को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है ?



-> रेल विकास निगम लिमिटेड

>> भारत सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिनिरत्न श्रेणी से नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (CPSE) में अपग्रेड किया है। वित्त मंत्री द्वारा अनुमोदित यह निर्णय 26 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होने के लिए तैयार है। नवरत्न एक शब्द है जिसका अर्थ है 'नौ रत्न' और उन नौ कीमती रत्नों को संदर्भित करता है जिन्हें प्राचीन भारतीय पौराणिक कथाओं में सर्वोच्च मूल्य माना जाता था। नवरत्न CPSE ऐसी कंपनियां हैं जो अच्छी तरह से स्थापित, लाभदायक हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं। उन्हें निर्णय लेने में अधिक स्वायत्तता दी जाती है और अन्य CPSE की तुलना में अधिक वित्तीय शक्तियां प्राप्त होती हैं।

5. इस्पात राजभाषा सम्मान 2021 - 22 किसे मिला है ?



-> RINL

>> RINL (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) ने वर्ष 2021-22 के लिए इस्पात मंत्रालय का "इस्पात राजभाषा सम्मान" प्रथम पुरस्कार जीता। RINL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने श्रीनगर में आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया |

6. DRDO और इंडियन नेवी ने मिलकर किस मिसाईल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है ?



-> समुद्र-आधारित BMD इंटरसेप्टर मिसाईल

>> भारत ने नौसेना के मंच से बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) इंटरसेप्टर को फायर करने की क्षमता वाले राष्ट्रों के एक विशिष्ट क्लब में प्रवेश किया, जब उसने ओडिशा के पूर्वी प्रांत से अपने तट से हथियार प्रणाली का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक किया। 
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और `भारतीय नौसेना ने 21 अप्रैल, 2023 को बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र-आधारित एंडो-वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post