1. नेशनल इंवेस्टमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ( NIIF ) का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
-> राजीव धर
2. इंडियन ओशियन कांफ्रेंस का तीसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
-> ढाका , बांग्लादेश
3. किस हवाई अड्डा पर भारत का पहला रीडिंग लाउँज शुरू किया गया है ?
-> LBSI एयरपोर्ट , वाराणसी
4. भारत पे को हटाकर कौन सी कंपनी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) की ग्लोबल स्पॉन्सर बन गई है ?
-> मास्टरकॉर्ड
5. किस कंपनी फ्रॉड मैसेज से निपटने के लिए Artificial Intelligence आधारित तकनीक विकसित की है ?
-> एयरटेल
6. ISRO ने हाल ही में किस इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
-> Semi - Cryogenic इंजन